अनुपम खेर ने शेयर किया था प्रतिभाशाली बच्चों का वीड‍ियो, लेकिन कर बैठे ये गलती; जानें

By: Pinki Sat, 28 Aug 2021 2:01:16

अनुपम खेर ने शेयर किया था प्रतिभाशाली बच्चों का वीड‍ियो, लेकिन कर बैठे ये गलती; जानें

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर कुछ बच्चों का वीडियो शेयर किया है। इस इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे डिब्बा, छड़ी और बांसुरी की सहायता से मिलिट्री धुन बजाते और कदमताल करते नजर आए। देशभक्ति से भरे इस क्यूट इस वीडियो को देखते ही अनुपम ने उसे अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया, हालाकि, उनसे एक चूक हो गई।

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'भारत के किसी गांव में कुछ बच्चों ने मिलकर अपना एक बैंड तैयार किया है। इस बैंड के पास कोई आधुनिक साजो सामान नहीं। और इन्होंने धुन भी क्या चुनी है ! मिलिट्री बैंड, क्योंकि ये जानते हैं कि असली पावर दिल में होती है!! इन बच्चों की जय हो ! किधर हैं ये बच्चे ?'

अनुपम खेर के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को देख शहजाद रॉय नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने रिप्लाई दिया ‘सर, इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया। इसे कुछ दिन पहले मैंने शेयर किया था। आपने लिखा है कि ये टैलेंटेड बच्चे भारत के हैं तो मैं एक विनम्र सुधार करना चाहूंगा कि ये बच्चे पाकिस्तान के हुंजा के हैं। मैं इनके टच में हूं और इन्हें जरूरत के सारे म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट्स भी भेजे हैं।’

अपनी गलती मानते हुए कही ये बात

इस ट्वीट को देखते ही अनुपम खेर ने तुरंत अपनी गलती मानते हुए लिखा, 'डियर शहजाद रॉय, मैंने सही कर दिया मेरे दोस्त। मुझे वीडियो पसंद आया। इन बच्चों के लिए इसी तरह महान काम करते रहो, हमेशा प्यार और दुआएं।'

बच्चों के पहनावे पर यूजर्स में बहस

हालांकि कई लोगों ने बच्चों के पहनावे और वीड‍ियो में इस्तेमाल घी के ड‍िब्बे को देख, इसपर बहस भी छेड़ दी है। कुछ लोगों ने कहा कि ये बच्चे सलवार कमीज नहीं पहने हैं जिससे कि ये साबित होता है ये भारतीय हैं। साथ ही घी का डिब्बा भी पाक‍िस्तानी ब्रांड का नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com